1.लेखक की माँ से कबूतर का अंडा कैसे टूट गया
2. कस्तूरी मृग का उद्धरण देकर कवि ने क्या समझाया है ?
class 10 please answer it fast
Answers
1. लेखक की माँ से कबूतर का अंडा कैसे टूट गया ?
➲ जब बिल्ली ने कबूतर के अंडे को तोड़ दिया तो लेखक की माँ ने स्टूल पर चढ़कर दूसरे अंडे को बचाने का प्रयास किया, परंतु लेखक की माँ के इस प्रयास में दूसरा अंडा लेखक की माँ के हाथ से छूट कर नीचे गिर गया और टूट गया।
2. कस्तूरी मृग का उद्धरण देकर कवि ने क्या समझाया है ?
➲ कस्तूरी मृग का उदाहरण देकर कवि ने यह समझाने का प्रयत्न किया है कि ईश्वर तो हमारे अंदर ही है, लेकिन हम उसे इधर-उधर ढूंढने का प्रयास करते हैं। जिस प्रकार कस्तूरी मृग की नाभि में ही कस्तूरी होती है, लेकिन वो इसकी गंध के कारण उसे इधर-उधर ढूंढने का प्रयत्न करता है। उसे यह नहीं मालूम पड़ता कि वह कस्तूरी तो उसकी नाभि में ही है। उसी तरह मनुष्य भी अपने अंदर के ईश्वर को नहीं पहचान कर उसे धार्मिक स्थानों में ढूंढता फिरता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○