Hindi, asked by manimaheshjoshi, 5 months ago

1. लेखक ने से‌‍‍‍‍‌ल्फी को कैसी कला माना है?

2. सेल्फी का असली रूप क्या है?

3. सेल्फी किस प्रकार एक अच्छे-भले आदमी को नरगिस बना देती है?

4. सेल्फी लेते समय घटी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण क्या है?

5. नामचीन चित्रकारों द्वारा बनाए स्वचित्रों को सेल्फी क्यों नहीं कहा जा सकता है?​

Answers

Answered by Faiz06
3

सेल्फी शब्द अंग्रेजी के self शब्द से बना है इस प्रकार सेल्फी का सीधा सा मतलब स्वयं के द्वारा खींची गयी खुद की तस्वीर से है.

सेल्फी का इतिहास:

सेल्फी शब्द का पहली बार उपयोग आस्टे्लिया की एक वेबसाइट “forum abc online” ने 13 सितंबर 2002 को किया था. कहा तो यह भी जाता है कि सबसे पहली सेल्फी लेने वाले व्यक्ति अमेरिका के फोटोग्राफर रॉबर्ट कॉर्नेलियस थे जिन्होंने साल 1839 में अपनी खुद की सेल्फी ली थी. रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने अपने अपने खुद के कैमरे से अपनी फोटो खींचने की कोशिश की थी. जबकि कुछ अन्य लोगों के अनुसार स्वीडिश आर्ट फोटोग्राफर ऑस्कर गुस्तेव रेजलेंडर ने सन 1850 में दुनिया की पहली सेल्फी ली थी. टाइम पत्रिका ने साल 2012 के अंत में साल के 10 मूल शब्दों में सेल्फी शब्द को स्थान दिया था. ऑक्सफो्र्ड अंग्रेजी शब्दकोश ने सेल्फी शब्द को साल 2013 का “वर्ड ऑफ द इयर” घोषित किया था.

आधुनिक समय में सेल्फी लेने की धमाकेदार शुरुआत 2011 से मानी जाती है जब "नरुटो" नाम के "मकाऊ प्रजाति" के इस बंदर द्वारा इंडोनेशिया में ब्रिटिश वन्यजीव फोटोग्राफर डेविड स्लाटर के कैमरे का बटन दबाकर बंदर ने एक सेल्फी ली थी.

Similar questions