Hindi, asked by chethanmm07699, 8 months ago

1. लेखक निदा फ़ाज़ली के विचारों से प्रेरणा लेते हुए और पर्यावरण संरक्षण
के महत्त्व को ध्यान में रखकर निम्नलिखित विषय पर 80-100 शब्दों में
अनुच्छेद लिखिए-
'हरियाली होगी जब, जीवन होगा तब '
Plz anyone can answer this. today is the last Submition day​

Answers

Answered by rinkashing2334
4

Answer:

वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व है। यह पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने में पूरी तरह सहायक है। प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वजों ऋषि-मुनियों यह संतों के लिए वन तपस्या का प्रमुख स्थान है। इन्हीं वनों में ऋषि यों के महान आश्रम रहे हैं। जहां पर संत एवं उनके शिष्य रहते थे।

. वनों में विभिन्न प्रकार के पेड़ों का भंडार होता है जो कई तरह की औषधियों में प्रयोग होते हैं। पीपल के वृक्ष का हमारे लिए अत्यंत महत्व है क्योंकि हम पीपल के वृक्ष का पूजा भी करते हैं। वैसे तो सभी वृक्ष दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं जो जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वन ऋतु चक्र को भी बनाए रखने में सक्षम है। अगर ऋतु चक्र बिगड़ जाता है तो हमारी पृथ्वी को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। अतः हम कह सकते हैं कि हरियाली है तो जीवन है। अगर हरियाली नहीं है तो जीवन का कोई मतलब ही नहीं है, जीवन समाप्त हो जाएगा।

Please follow me and marked as brain list. please I help you.

Similar questions