. 1 लीटर दूध में कौन -सा विशेषण है
Answers
Answer:
परिमाणवाचक विशेषण:
जो शब्द नाप, तौल या परिमाण बतलाते हैं, उन्हें 'परिमाणवाचक विशेषण' कहते हैं; जैसे- दो लीटर दूध लाओ। इस वाक्य में 'दो लीटर' शब्द से दूध की नाप का बोध होता है। अतः 'दो लीटर' परिमाणवाचक विशेषण है।
Explanation:
Follow me for more
Mark as Brainlist Plz
Answer: 1 लीटर दूध में कौन -सा विशेषण है- दूध
Explanation:वाक्य में संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं । जैसे-काला कुत्ता । इस वाक्य में काला विशेषण है । जिस शब्द (संज्ञा अथवा सर्वनाम) की विशेषता बतायी जाती है उसे विशेष्य कहते हैं । उपरोक्त वाक्य में कुत्ता विशेष्य है । जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे भी विशेषण कहते हैं । जैसे-मेहनती विद्यार्थी सफलता पाते हैं । धरमपुर स्वच्छ नगर है । वह पीला है । ऐसा आदमी कहाँ मिलेगा? इन वाक्यों में मेहनती, स्वच्छ, पीला और ऐसा शब्द विशेषण हैं । जो क्रमशः विद्यार्थी, धरमपुर, वह और आदमी की विशेषता बताते हैं । विशेषण शब्द जिसकी विशेषता बताये, उसे विशेष्य कहते हैं, अतः विद्यार्थी, धरमपुर, वह और आदमी शब्द विशेष्य हैं ।
#SPJ3