1. Letter writing in Hindi on ayurvedic ausadhi magane hetu patra????
2. Prakriti ko sundae Banaye rakhne mein mera yogdan vishay par likhiye????
Answers
Answered by
10
Hey dear friend ,
Here is your answer ,
___प्रकृति को सुंदर बनाने में मेरा योगदान__
हम सभी जानते हैं कि हमारी प्रकृति बहुत कष्टमय परिस्थितियों से गुजर रही है । हमें अपने प्रकृति को सुंदर बनाने रखने के लिए जो योगदान देना चाहिए उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण , हाँ मित्रो वृक्षारोपण हु एकमात्र सरल उपाय है जिसकी सहायता से हम अपनी प्रकृति एवं अपनी पृथ्वी दोनो को सुंदर बना सकते हैं ।
मित्रो वृक्षारोपण के माध्यम से न केवल प्रकृति का सौन्द्रीकर्ण होगा ,बल्कि इससे मिट्टी का कटाव भी कम हो जायेगा जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को सुखमय व सुंदर प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।
वृक्षारोपण के अलावा साफ सफाई , जंगल बचाने , व पशु पक्षियों की रक्षा करना भी अत्यन्त आवश्यक व महत्वपूर्ण बिंदु हैं ।
____∆∆∆∆ ;) ∆∆∆∆____
Here is your answer ,
___प्रकृति को सुंदर बनाने में मेरा योगदान__
हम सभी जानते हैं कि हमारी प्रकृति बहुत कष्टमय परिस्थितियों से गुजर रही है । हमें अपने प्रकृति को सुंदर बनाने रखने के लिए जो योगदान देना चाहिए उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण , हाँ मित्रो वृक्षारोपण हु एकमात्र सरल उपाय है जिसकी सहायता से हम अपनी प्रकृति एवं अपनी पृथ्वी दोनो को सुंदर बना सकते हैं ।
मित्रो वृक्षारोपण के माध्यम से न केवल प्रकृति का सौन्द्रीकर्ण होगा ,बल्कि इससे मिट्टी का कटाव भी कम हो जायेगा जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को सुखमय व सुंदर प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।
वृक्षारोपण के अलावा साफ सफाई , जंगल बचाने , व पशु पक्षियों की रक्षा करना भी अत्यन्त आवश्यक व महत्वपूर्ण बिंदु हैं ।
____∆∆∆∆ ;) ∆∆∆∆____
Similar questions