Hindi, asked by harshit8682, 10 months ago

1. LOCK DOWN (लॉक डाउन)' कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लिया गया
कदम- उचित या अनुचित विषय पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by meghasharma1813
0

Answer:

Bhai/ Behan

English mein ya hindi mein bta do pls

Gussa mt hona

Answered by shivamvatsyan
2

Answer:

लॉकडाउन में करोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लिए गए कदम उचित है क्योंकि सरकार के उचित कदमों की वजह से ही कोरोना की संख्या ज्यादा नहीं हुई।सरकार ने प्रथम लॉकडाउन में सब कुछ ही बंद कर दिया था जो बहुत ही अच्छी बात थी परंतु जब अगला लॉकडाउन आया तो सरकार ने कुछ छूट दे दी जिसके कारण कोरोना महामारी बढ़ गई।सरकार ने सिर्फ देश में 4 लॉकडाउन लगाए तथा उसके बाद सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जिस वजह से करोना कि के छह लाख से ज्यादा हो गए। पर जो सरकार ने किया वह देश की जीडीपी को बचाने के लिए किया था कि हमारे देश की जीडीपी गिर ना जाए और भारत देश दुबारा उसी मुकाम पर ना पड़ जाए जिससे भारत देश ने शुरुआत की थी।इसलिए मुझे लगता है सरकार द्वारा लॉकडाउन के कदम सही थे तथा अन्य की प्रक्रिया भी सही थी और इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती लोगों को अपना ख्याल खुद रखना चाहिए तथा एक दूसरे से 1 मीटर से ज्यादा दूरी रखनी चाहिए घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए तभी निकलना चाहिए घर के बाहर अगर कोई आवश्यक कार्य हो और अगर हमें लगता है कि आप करोना से पीड़ित है तो जल्दी से हेल्पलाइन नंबर पर कॉल।

Similar questions