Hindi, asked by actuallylaksh, 7 months ago

1.मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए |

क) आग बबूला होना

ख) फूला न समाना

ग) आँखों में धूल झोंकना

घ) आकाश पाताल एक करना

ड.) ईद का चाँद होना

च) कमर कसना

छ) तूती बोलना

ज) नामक मिर्च लगाना


pls answer in hindi.

spammers will be reported.​

Answers

Answered by Dhoopi
2

Answer आग बबूला होना का अर्थ है बहुत गुस्सा होना वाक्य सोनू मोनू पर आग बबूला हो रहा है दूसरा फूला ना समाना का अर्थ है बहुत ही खुश हो ना विमला अपने बेटे पर फूला ना समाना रही है तीसरा आंखों में धूल झोंकना का अर्थ है झूठ बोलना एक बच्चा अपने शिक्षक की आंखों में धूल झोंक रहा है चौथा आकाश पाताल एक होना यानी की पूरी मेहनत करना बच्चे अपने परीक्षा की तैयारी के लिए आकाश पाताल एक कर रहे हैं पाचवा ईद का चांद होना यानी कि बहुत दिन बाद देखना गीता सीता से कह रही है कि बहन तुम तो ईद का चांद हो गई हो छठठ्ठा

कमर कसना मुहावरे का अर्थ तैयार होना है मैं अपनी परीक्षा के लिए अभी से कमर कस रही हूं सातवा तूती बोलना मुहावरे का अर्थ है कि खूब प्रभाव होना कक्षा में प्रथम स्थान पाने से नेहा पूरी कक्षा में तूती बोलती है आठ नमक मिर्च लगाने का अर्थ है कि बढ़ा चढ़ा कर बोलना सोनू दीपक से अपने परीक्षा के अंकों के बारे में नमक मिर्च लगाकर बोल रहा है

Explanation:

Similar questions