(1) मींहगाई की समस्या पर ननम्नललखित बिन्द्दओु ीं के आधार पर ननिींध ललखिए (200
शब्द)
(क) प्रस्तावना
(ख) महँगाई के कारण
(ग) महँगाई के फलस्वरूप उत्पन्न होनेवाली कठिनाइयाँ
(घ) महँगाई को दरू करने के ललए सुझाव,
(ङ) उपसंहार
Answers
Answer:
hehrhrhrhrhfrhrnfnnfbfjrjrnr
महँगाई बढ़ने के अनेक कारण हैं । सूखा, बाढ़, हिमपात आदि प्राकृतिक कारणों से फसलों को जो हानि होती है उससे खाद्य-पदार्थों की कमी पैदा होती है। इस कमी कारण बाजार में अनाज, फलों और सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं । उत्पादन में खर्च बढ़ने पर उत्पादित वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि हो जाती है। कोयला, पेट्रोल, केरोसीन, डीजल आदि ईंधनों की मूल्य-वृद्धि से भी महँगाई बढ़ती है । युद्ध, हड़ताल, दंगे आदि के कारण बाजार में वस्तुओं की आपूर्ति पर विपरीत असर होता है और मूल्यसूचकांक ऊपर चला जाता है। महँगाई बढ़ने का प्रमुख कारण है जनसंख्या में तीव्र वृद्धि । जनसंख्या वृद्धि के अनुपात में जरूरी वस्तुओं का उत्पादन नहीं होता तब महँगाई बढ़ती है। कालाबाजारी, तस्करी आदि के कारण भी मूल्यों में वृद्धि हो जाती है।
this might help you
please give me brainliest