Hindi, asked by sunitadhiraj85, 3 months ago

1. मेहनत करने वाले मनुष्यों के मिलकर कदम बढ़ाने से सागर और पर्वत क्या करते हैं?
2. मेहनती व्यक्तियों का रास्ता और मंजिल कौन-सी होती है?

Attachments:

Answers

Answered by HarshadaPawar7
5

Answer:

1.यदि मेहनत करने वाले मिलकर कदम बढ़ाते हैं तो समुद्र भी उनके लिए रास्ता छोड़ देता है, पर्वत भी उनके समक्ष झुक जाते हैं अर्थात् आने वाली बाधाएँ स्वयं ही टल जाती हैं। इसी हिम्मत के कारण मनुष्य पर्वत को काटकर मार्ग बना पाया, सागर में पुलों का निर्माण कर पाया, चाँद तक पहुँच गया।

2.प्रश्न – कवि मेहनतकश लोगों की मंजिल और रास्ते के बारे में क्या कहना चाहते हैं ? उत्तर – कवि के अनुसार मेहनतकश लोगों की मंजिल सच की मंजिल है और उनका रास्ता नेक है !

Similar questions