Hindi, asked by pramodkumar26798, 9 months ago

1: 'मुझको न मिला रे कभी प्यार' कविता का प्रतिपाद्य लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
0

‘मुझको ना मिला प्यार कभी’ जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित कविता है। इस कविता ने अपने मन के उन भावों के प्रस्तुत किया था जिसमें एक प्रेमी हृदय अपने मन की व्यथा को व्यक्त करते हुए कह रहा है कि वह अपने पूरे जीवन में सच्चे प्यार को पाने के लिए भटकता रहा। लेकिन उसको प्यार कभी नहीं मिला। उसको हर जगह तिरस्कार का सामना ही करना पड़ा। हर जगह उसने पुकार लगाई लेकिन किसी ने उसकी भावनाओं को नही समझा। वह समाज में सबसे प्रेम पाने की लिए तरसता रहा लेकिन उसे प्यार कभी नहीं मिला। अंत में उसकी समझ आता है, कि इस जग में प्यार देने वाले कम ही होते है, जबकि मन को दुखाने वाले कदम-कदम पर मिल जायेंगे। उसके लिये प्रेम एक मृगतृष्णा के समान है, जो उसको लिये भटकाता रहा है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions