1.मौखिक प्रश्न
(क) कृष्ण माता यशोदा से किसकी शिकायत कर रहे हैं?
ख) माता यशोदा ने किसकी सौगंध खाई?
(ग) माता यशोदा भोर होते ही कृष्ण को कहाँ भेज देती थीं?
(घ) कृष्ण माता यशोदा को क्या वापस करना चाहते हैं?
(ङ) कृष्ण के मुख से क्रोधभरी बातें सुनकर माता यशोदा क्या अनुभव करती हैं?
Answers
Answer:
(क) यह कथन बलदाऊ की शिकायत करते हुए कृष्ण यशोदा माता से कहते हैं कि बलदाऊ उन्हें मोल का खरीदा हुआ बताते हैं।
यशोदा बोलीं कि कन्हैया मैं गउओं की सौगंध खाकर कहती हूँ कि तू मेरा ही पुत्र है और मैं तेरी मैया हूँ। मैया!
शरीर छोड़ते समय श्रीकृष्ण को लेकर पूतना मथुरा की ओर दौड़ी।
यशोदा को ब्रह्मांड के दर्शन, माखनचोरी और उसके आरोप में ऊखल से बाँध देने की घटनाओं का सूरदास ने सजीव वर्णन किया है।
भगवान श्रीकृष्ण का रंग सांवला था. श्रीकृष्ण जब छोटे थे तो बलराम जिन्हे बल दाऊ भी कहा जाता है. अक्सर चिढ़ाते रहते थे. एक दिन कृष्ण खेलने के लिए नहीं, उनके सभी मित्र युमना किनारे खेलने के लिए पहुंच गए. मैया यशोदा ने देखा कि कृष्ण एक कोने में उदास बैठे हुए हैं, तो उन्होंने कृष्ण से पूछा कि कान्हा तुम आज खेलने के लिए क्यों नही, तुम्हारे सभी सखा-मित्र तुम्हारा इंतजार कर रहे होंगे.