Science, asked by vk3884370, 6 months ago

1 मिली एंपियर बराबर कितना एंपियर​

Answers

Answered by ravalnilesh000
0

Answer:

250 वाॅट में 1 एंपियर होता है।

Answered by vikasbarman272
0

1 मिली एम्पीयर = 0.001 एम्पीयर

  • एक मिली एम्पीयर ( या mA ) एक एम्पीयर का 1000 वाँ भाग होता हैं अर्थात 1 में 1000 का भाग देकर हम मिली एम्पीयर का मान ज्ञात कर सकते है ।
  • एम्पीयर विद्युत धारा को मापने की मूल इकाई है।
  • इसे A अक्षर से लिखा जाता है।
  • परिपथ में लगे एक ओम-प्रतिरोध को जब एक वोल्ट का विद्युत वाहक बल लगाकर संयोजित करते है तो उस परिपथ में 1 एम्पीयर की धारा गुजरती है।
  • यह एक SI इकाई हैं जो आन्द्रे मैरी एम्पीयर के नाम पर रखा गया हैं ।
  • Tv रिमोट को 10mA और कीबोर्ड, माउस को 50mA धारा की आवश्यकता होती है ।
  • Laptops के द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली धारा 3A और माइक्रोवेव ओवन 15A की धारा का उपयोग करता है ।
  • बिजली जो बादलों से उत्पन्न होती हैं का मान 10000A होता है । जो बहुत खतरनाक हैं ।

For more questions

https://brainly.in/question/27212102

https://brainly.in/question/3527965

#SPJ3

Similar questions