1. मानव में 5वें, 13वें तथा 21वें गुणसूत्रों से सम्बन्धित विकारों पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए।
Answers
मानव में पांचवे 13 में तथा 21मानव में पांचवे 13 में तथा 21 में गुणसूत्रमानव में पांचवे 13 में तथा 21 में गुणसूत्रों से संबंधित विकारों पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजि
Explanation:
प्लीज गिव मी आंसर
Answer:
5 वी जोड़ी के लिए
1। क्राई डू चैट सिंड्रोम _ इस सिंड्रोम की खोज जे लुजेन ने 1963 ईस्वी में की थी यह सिंड्रोम की गुणसूत्र की संख्या में कमी या बिलोपन के कारण होता ही इसमे 5 वी जोड़ी के गुणसूत्र की छोटी भुजा का विलोपन हो जाता है इस रोग में बालक के रोते समय मियाऊं मियाऊँ की आबाज उत्तपन्न होती है
इसलिए इसे क्राई डू चैट सिंड्रोम कहते है
13 वी जोड़ी के लिए
2। पटाऊ सिंड्रोम। इस अनुवांशिक रोग की खोज 1960 में के० पटाऊ ने की थी यह सिंड्रोम 13 वी जोड़ी गुणसूत्र में 2 के स्थान पर 3 गुणसूत्र होने के कारण होता है इनका मस्तिष्क अल्प विकसित तथा तालु में दरार ऊपरी होठ बीच से कटा हुआ तथा ह्रदय में विकृतिया पाई जाती है इस बच्चे 3 माह तक ही जीवित। रहते है
21 वी जोड़ी के लिए
3। डाउन सिंड्रोम। इस सिंड्रोम की खोज लेगडन डाउन ने सन 1866 ई में की थी इस सिंड्रोम में मनुष्य के 21 वी जोड़ी गुणसूत्र में 2 के स्थान पर 3 हो जाते हैं अतः गुणसूत्रों की संख्या 47 हो जाती है इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति का चहरा मंगोलियन लोग की भांति माथा चौड़ा तथा गर्दन व अंगुलियों छोटी तथा फूली हुई कद छोटा मंद बुद्धि तथा खुरदुरा शरीर उभरा हुआ निचला होठ आदि लक्षण पाए जाते है