Hindi, asked by sarita02031988, 9 months ago

1.मैं पर्यावरण रक्षक हूँ पर 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

Those who will tell the answer I will mark him or her as brilliant ​

Answers

Answered by annmary03
15

Answer:

पर्यावरण शब्द का निर्माण दो शब्दों परि और आवरण से मिलकर बना है, जिसमें परि का मतलब है हमारे आसपास अर्थात  

जो हमारे चारों ओर है, और "आवरण" जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है। पर्यावरण उन सभी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक कारकों की कुल इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप, जीवन और जीविता को तय करते हैं।

मैं पर्यावण रक्षक हूँ क्यूंकि मैं हमेशा कोई ऐसा कार्य नहीं करता जो पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए। पेड़-पौधे पर्यावरण को सरंक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए मैं ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की कोशिश करता हूँ।

HOPE THIS HELPS..

Similar questions