1.मैं पर्यावरण रक्षक
पर 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
Answers
Answer:
प्रकृति ने अनेक महत्वपूर्ण उपहार प्रदान किए हैं । उन प्राकृतिक उपहारों में अनुपम स्थान रखते हैं । मानव और वृक्षों का संबंध बहुत पुराना है । प्राचीन काल से ही मानव वृक्षों पर आश्रित रहा है। मनुष्य ने अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए समय-समय पर वृक्षों का प्रयोग किया है । शायद इसी कारण लोग, पीपल, वट ,तुलसी, बेल पत्थर इत्यादि वृक्षों की उपासना करते हैं । वेदों ,पुराणों अथवा ग्रंथों में भी वृक्षों को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।मानव को रोटी, कपड़ा और मकान इत्यादि आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए वृक्षों की आवश्यकता होती है । वृक्ष मनुष्य को जीवन प्रदान करते हैं। यह ऑक्सीजन गैस छोड़ते हैं,जिसे मनुष्य प्राणवायु के रूप में ग्रहण करते हैं और यह मनुष्य द्वारा श्वसन की क्रिया में निकली कार्बन डाइऑक्साइड गैस को अवशोषण करते हैं ।इस प्रकार रखती में यह ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस के बीच संतुलन बनाए रखते हैं।इसके अतिरिक्त वृक्ष कल कारखानों तथा अन्य संसाधनों से निकली जहरीली गैसों का शोषण करके स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं।
आज के इस आधुनिक युग वृक्षों का महत्व भौतिक रूप से बहुत बढ़ गया है। वृक्षा से प्राप्त होने वाली इमारती लकड़ी से फर्नीचर बनाया जाता है । वृक्षा से हमें कच्चा माल प्राप्त होता है, जिसकी सहायता से कागज ,रेशमी तथा सूती वस्त्र, मोम, प्लाईवुड और रबड़ आदि बनाए जाते हैं । वृक्षा से हमें अनेक प्रकार की औषधियां प्राप्त होती हैं ।
वृक्ष अपनी जड़ों द्वारा मिट्टी के कटाव को रोकते हैं ,यह भूमि को बंजर होने से बचाते हैं । वृक्ष मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं । वृक्ष पानी के प्रवाह को रोकते हैं, यह भूस्खलन ,पर्वत भूस्खलन इत्यादि को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, परंतु आज मनुष्य ने स्वार्थी स्वभाव के चलते प्रगति की इस अनमोल धरोहर को अपनी आवश्यकताओ ; जैसे -आवासीय भूमि ,कृषि ,उद्योग धंधे इत्यादि की पूर्ति के लिए उनके महत्व को बुलाकर उन्हें अदा दूध काटना शुरू कर दिया है । अतः रेगिस्तान ओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे आए दिन बाढ़, भूकंप ,भू- क्षरण तथा प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं । अतः हमें वृक्षों की उपयोगिता को समझना चाहिए। अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। सरकार द्वारा वृक्षों की रक्षा करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए । वृक्षों के काटने पर रोक लगनी चाहिए । यद्यपि विभिन्न सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थाएं इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है । फिर भी हम सबको मिलकर वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए ।
Thank you
Hope it will help you.