1 मेरी भी आभा है इसमें
पाट परिचय संसार का प्रगति और विकास में, दुनिया को सुंदर और धन धान
आकांक्षा और परिश्रम का बड़ा महत्व है। इसलिए कवि इनके ये
भागीदारी देख रहा है।
जरा सोच
घर परिवार विद्यालय व देश को सजाने संवारने और अन्य नि
जीवन मल्य अपने जीवन में हमें सदैव सक्रिय रहना चाहिए। उत्साहपूर्वक आ
नए गगन में नया सूर्य जो चमक रहा है
यह विशाल भूखंड आज जो दमक रहा है
मेरी भी आभा है इसमें
भीनी-भीनी खुशबू वाले
रंग-बिरंगे
यह जो इतने फूल खिले हैं
कल इनको मेरे प्राणों ने नहलाया था
कल इनको मेरे सपनों ने सहलाया था
पकी सुनहली फसलों से जो
अबकी यह खलिहान भर गया
मेरी रग-रग के शोणित की बूंदें इसमें मुसकाती हैं
नए गगन में नया सूर्य जो चमक रहा है
यह विशाल भूखंड आज जो दमक रहा है
मेरी भी आभा है इसमें।
नागार्जन
Answers
Answered by
1
Answer:
soorry cant understand hindi
Answered by
0
Answer:
Bro what have u written this unable to understand
Similar questions