1. " मेरा नव वर्ष का संकल्प " पर अनुच्छेद लिखो l
Answers
☛नया साल सभी के लिए खास होता है। लोग पुराने साल की असफलताओ को भूलते है और नये साल में नई जिंदगी का शुभारंभ करते है। नया साल हम सभी के लिए एक खूबसूरत मौका होता है, जो हम सभी को एक नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करता है।
नव वर्ष में हमें हमेशा सकारात्मक चाहिए और उस मुकाम को पाने के लिए हर प्रकार की कोशिश करनी चाहिए। जो हम पुरानी साल में प्राप्त नहीं कर पाए हम कह सकते हैं, नए साल में हम उन्हें पाएंगे। की क्रांति ला देता है और हम उसे एक नया आयाम देने के लिए उसके प्रति सोचने और विचार करने लगते हैं तथा उसको पूर्ण करने के लिए प्रयासरत हो जाते है।
न्यू ईयर का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि सबके लिए इसका एक खास महत्व होता है। यह एक ऐसा समय होता है की इसके आते ही हम नये सिरे से अपने काम को करना शुरू करते है।
मेरा नव वर्ष का संकल्प
नया साल अनेक मायनो में सभी के लिए खास होता है। सभी लोग पुराने साल और असफलताओ को भूलकर आने वाले नये साल में नई जिंदगी का शुभारंभ करते है। नए साल में संकल्प लेने से हमें सकारात्मक आती है और उस मुकाम को प्राप्त करने के लिए कोशिश करते हैं । जो हम बीते साल में प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वो हम नए साल में पाने की इच्छा रखते हैं। नया संकल्प लेने से हम उसे एक नया आयाम देने के लिए उस पर विचार करने लगते हैं ।
मेरे लिए मेरे जीवन मे नए साल के संकल्प का बहुत महत्व है । मैं इस न्यू ईयर पर ऐसा संकल्प लेना चाहता हुँ, जो मैं पूरा कर सकूँ । लोग मुझसे खुश रहें । मैंने संकल्प लिया है कि मै खुद को सभी बुरी आदतों से दूर करने का प्रयास करूंगा ।
हमे जीवन मे नई ऊर्जा लाने और उसे करने के लिए अहंकार क्रोध को काबू करना, स्वस्थ रहना, सभी के प्रति दया भावना रखना, बुरी आदतों का त्याग करना जैसे संकल्प लेने चाहिए ।
For more questions
https://brainly.in/question/4402397
https://brainly.in/question/6017888
#SPJ2