Hindi, asked by priyanshus8527, 7 months ago

1. मुरली श्री कृष्ण से क्या क्या कार्य करवाती है ?
2. अधर को शय्या क्यों कहा गया है ?
3. इस पद में गोपियों का मुरली के प्रति ईर्ष्या भाव व्यक्त हुआ है । गोपियां और किस - किस के प्रति ईर्ष्या भाव रखती थीं ? कुछ नाम गिनाइए ।​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
2

1. मुरली श्री कृष्ण से क्या क्या कार्य करवाती है?

► कृष्ण की मुरली उनसे अनेक कार्य करवाती है। जब कृष्ण मुरली बजाते हैं तो वह उनसे अपनी आज्ञा का पालन करवाती है। जब कृष्ण मुरली बजाना आरंभ करते हैं, तो वे सीधे खड़े होते हैं लेकिन मुरली बजाते बजाते वह तिरछे हो जाते हैं और अपने आगे की ओर झुक जाते हैं, जिससे उनकी कमर तिरछी हो जाती है। मुरली कृष्ण द्वारा गोपियों उलाहना भी दिलवाती है। इस तरह कृष्ण मुरली ऊपर के तीनों कार्य करवाती है।

2. अधर को शय्या क्यों कहा गया है ?

►सूरदास ने अपने पदों में श्रीकृष्ण के अधरों को शैय्या लिए कहा है, क्योंकि श्री कृष्ण के कोमल व नरम अधरों यानि होठों पर मुरली यानि बांसुरी हमेशा विराजमान रहती है। सूरदास कहते हैं कि श्रीकृष्ण हमेशा अपने होठों से बांसुरी लगाए रहते हैं, क्योंकि श्री कृष्ण के कोमल और नरम हैं और उनके इन होठों पर टिकी हुई बांसुरी ऐसी दिखाई देती है जैसे वह इन नाजुक होंठो रूपी शय्या पर शयन कर रही हो यानि सो रही हो। इसीलिए सूरदास ने अपने पदों में अधर को शैय्या कहा है, क्योंकि बाँसुरी श्री कृष्ण के अधर रूपी शैय्या पर बाँसुरी शयन करती है।

3. इस पद में गोपियों का मुरली के प्रति ईर्ष्या भाव व्यक्त हुआ है । गोपियां और किस - किस के प्रति ईर्ष्या भाव रखती थीं ? कुछ नाम गिनाइए ।​

► इस पद ‘मुरली तऊ गुपालहिं भावति’ पद में गोपियों का मुरली के प्रति ईर्ष्या भाव प्रकट हुआ है। मुरली के अतिरिक्त गोपियां राधा के प्रति ईर्ष्या भाव रखती थीं, क्योंकि कृष्ण और राधा का प्रेम के प्रति जगजाहिर था। गोपियां कृष्ण की पत्नियों के भी ईर्ष्या भाव रखती थीं, क्योंकि कृष्ण मथुरा जाकर विवाह कर उनको भूल गए थे तथा कृष्ण का कुब्जा के प्रति भी ईर्ष्या का भाव था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

2.गोपियों के पास कौन सी शक्ति थी जो  उनके वाक् चातुर्य में मुखरित हो उठी ?

http://brainly.in/question/21093354

...........................................................................................................................................

गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती है ? माँगें जाने पर उनकी क्या चेष्टाएँ होती हैं?  

https://brainly.in/question/14562218  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kajoltaharisaran675
15

Answer:

your 1st question's answer is hear...

Attachments:
Similar questions