Social Sciences, asked by sajanavarama77, 4 months ago

1. मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय कहां स्थित था?​

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

\huge\fbox\red{Answer}

Explanation:

बांसवाड़ा में बनने वाले मेवाड़ भील कोर बटालियन का मुख्यालय माही बांध कॉलोनी में होगा। इसके लिए माही बांध कॉलोनी की जमीन को बटालियन के लिए आवंटित कर दिया गया है।

Answered by omjhariya2807
6

Explanation:

बांसवाड़ा में बनने वाले मेवाड़ भील कोर बटालियन का मुख्यालय माही बांध कॉलोनी में होगा। इसके लिए माही बांध कॉलोनी की जमीन को बटालियन के लिए आवंटित कर दिया गया है। वर्ष 1838 में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार द्वारा मेवाड़ भील कोर की स्थापना खेरवाड़ा में करने के बाद ऐसा पहला अवसर है कि बांसवाड़ा जिले में इसकी बटालियन तैनात की जाएगी। इसके लिए पहले दानपुर रोड पर फेफर में जमीन देखी जा रही थी लेकिन वहां की जमीन सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर के लिए पहले से अधिग्रहित करने की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में अब सरकार द्वारा माही बांध स्थल स्थित अभियंताओं,तकनीकी कर्मचारियों, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों आदि की कॉलोनी को अब मेवाड़ भील कोर बटालियन के नाम किया जा रहा है। इसके लिए जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं पदेन शासन सचिव जयपुर एम आर डूडी द्वारा एक पत्र जारी कर अनापत्ति जता दी गई है। इससे अब माही बांध स्थल पर 119 बीघा 12 बिस्वा जमीन मेवाड़ भील कोर के नाम से आवंटित होने का रास्ता साफ हो गया है। उल्लेखनीय है कि माही बांध परियोजना पूर्ण होने के बाद एक-एक कर बड़े डिवीजन टूटते चले गए और अभियंताओं-कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर सेवानिवृत्ति होने से पद रिक्त हुए और माही बांध स्थल माही आवासीय कॉलोनी खाली हो गई और बड़ी संख्या में क्वार्टर करीब 20 से अधिक वर्षों से खाली होने से खंडहर के रूप में तब्दील हो गए।

Similar questions