Science, asked by randhirshrama1986, 5 months ago

(1) मौसम के अंतर्गत किन-किन तत्वों का अवलोकन किया जाता है ?​

Answers

Answered by shishir303
3

मौसम के अंतर्गत निम्नलिखित तत्वों का अवलोकन किया जाता है...

  • तापमान
  • आर्द्रता
  • वर्षा
  • वायु का वेग

मौसम को प्रभावित करने वाले सबसे प्रमुख कारणों में तापमान एक प्रमुख कारण है, इसीलिए मौसम के अवलोकन में तापमान को प्रमुखता दी जाती है। इसके अलावा वर्षा भी मौसम को प्रभावित करता है। वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा को आर्द्रता कहते हैं, जिसका अध्ययन मौसम के अवलोकन में किया जाता है। पृथ्वी पर चलने वाली पवनों का वेग भी मौसम की दिशा-दशा को निर्धारित करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions