Hindi, asked by anushka1888, 1 year ago

1)मात्राज्ञा का संधि विच्छेद क्या होगा ?
2) सहयोग का वर्ण विच्छेद क्या होगा ?​

Answers

Answered by archit8903
19

Answer:

1 मात्रा + आgya

2 s+a+h+a+y+o+g+ a

Answered by bhatiamona
25

मात्राज्ञा का संधि-विच्छेद होगा...

मात्राज्ञा = मातृ + आज्ञा

यहाँ पर यण संधि होगी.

Explanation:

जब हृस्व या दीर्घ इ,उ,ऋ,लृ के बाद असमान स्वर आते है तो इ,ई का य् , उ-ऊ का व् , ऋ का र् और लृ का ल् हो जाता है, और वहाँ यण संधि होती है।

सहयोग का वर्ण विच्छेद इस प्रकार होगा..

सहयोग = स् + अ + ह् + अ + य् + ओ +  ग् + अ

जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर एक परिवर्तन लाती हैं, और एक नये शब्द की उत्पत्ति होती है। इस प्रक्रिया को ‘संधि‘ कहते हैं। संधि से बने नये शब्द का अर्थ अलग होता है, या मूल शब्दों के अर्थ को एक नया आयाम मिलता है।

संधि करके बने नये शब्द को उसके मूल शब्दों के रूप पृथक कर देना ‘संधि-विच्छेद’ कहलाता है।

किसी शब्द को उसके हिज्जो (spelling) में पृथक कर देना वर्ण-विच्छेद कहलाता है।

Similar questions