Hindi, asked by vinod11011choudhary, 2 months ago

1. मित्र के बारे में कवि का कहना है ।
O अ) स्वार्थी मित्र बहुत कम होते हैं।
ब) स्वार्थ रहित मित्र बहुत कम होते
हैं
O O
इनमें से कोई नही।
O Option 4​

Answers

Answered by shishir303
10

सही उत्तर है...

➲ स्वार्थ रहित मित्र बहुत कम होते  हैं।

✎... मित्र के बारे में मित्र के बारे में कवि का कहना है कि इस संसार में स्वार्थ रहित बहुत कम पाए जाते हैं।

सच्चे मित्र से तात्पर्य उस मित्र से होता है जो संकट की घड़ी में और हर दुःख विपत्ति में काम आए, जो बुरे वक्त में कभी भी साथ ना छोड़े, गलत मार्ग पर चलने रोके और अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करें, वही सच्चा मित्र है जिसमें कोई स्वार्थ की भावना नहीं हो गए स्वास्थ्य रहित हो ऐसी निस्वार्थ भावना वाले मित्र इस संसार में अब बेहद कम होते हैं  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions