1) मृदा अपरदन की कोई दो विशेषताएं बताइए।
2) कोपरा कानून क्या है?
3) खनिज क्या है?
Answers
Answer:
1) मृदा अपरदन प्राकृतिक रूप से घटित होने वाली एक भौतिक प्रक्रिया है जिसमें मुख्यत: जल एवं वायु जैसे प्राकृतिक भौतिक बलों द्वारा भूमि की ऊपरी मृदा के कणों को अलग कर बहा ले जाना सम्मिलित है। यह सभी प्रकार की भू-आकृतियों को प्रभावित करता है।
2) 1986 में भारत सरकार द्वारा उठाया गया एक प्रमुख कदम उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का अधिनियमन था , जिसे लोकप्रिय रूप से COPRA के नाम से जाना जाता था । सीओपीआरए के तहत , उपभोक्ता विवादों के निवारण के लिए जिला , राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर त्रिस्तरीय अर्ध - न्यायिक मशीनरी स्थापित की गई थी । भारत में उपभोक्ता आंदोलन ने विभिन्न संगठनों का गठन किया है जिन्हें स्थानीय रूप से उपभोक्ता फोरम या उपभोक्ता संरक्षण परिषद के रूप में जाना जाता है । वे उपभोक्ताओं को उपभोक्ता अदालत में मामले दर्ज करने के तरीके पर मार्गदर्शन करते हैं । कई अवसरों पर , वे उपभोक्ता अदालतों में व्यक्तिगत उपभोक्ताओं का भी प्रतिनिधित्व करते हैं इन स्वैच्छिक संगठनों को लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार से वित्तीय सहायता भी मिलती है । इस प्रकार , अधिनियम ने हमें उपभोक्ताओं के रूप में सक्षम किया है कि उपभोक्ता अदालतों में प्रतिनिधित्व का अधिकार हो ।
3) खनिज ऐसे भौतिक पदार्थ हैं जो खान से खोद कर निकाले जाते हैं। कुछ उपयोगी खनिज पदार्थों के नाम हैं - लोहा, अभ्रक, कोयला, बॉक्साइट (जिससे अलुमिनियम बनता है), नमक (पाकिस्तान व भारत के अनेक क्षेत्रों में खान से नमक निकाला जाता है!), जस्ता, चूना पत्थर इत्यादि।
please mark me as a brainlist