Science, asked by meghwalselaram, 5 months ago

1. मिठाईवाला अलग-अलग चीजें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था।
2. मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े ।
उसकी ओर खिंचे चले आते थे?​

Answers

Answered by anweshadeb14
7

Answer:

1. मिठाईवाला अलग-अलग समय अलग-अलग चीजें इसलिए बेचता था क्योंकि वह जानता था कि बच्चों को एक चीज पर ज्यादा आकर्षण नहीं होता है। इस कारणवश वह अलग-अलग समय बच्चों के लिए नए-नए और तरह-तरह के चीजें लाया करते थे। उनका यह प्रधान व्यवसाय नहीं था। वह केवल अपने बच्चों के स्मृति से जुड़े रहने के लिए यह व्यवसाय करते थे । और तो और चीजें बनाने में भी बहुत समय लगता था। इन कारणों की वजह से वह महीनों बाद आते थे।

2. मिठाईवाला में ऐसे बहुत से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे- बूढ़े सभी उनके ओर आकर्षित हो जाते थे। उनकी चारित्रिक विशेषताएं जैसे उनका मधुर स्वर , बच्चों को अपना मानना , सस्ते दाम पर चीज़े बेचना , और उनका अच्छा व्यवहार , आदि।

Answered by progamerx
0

Answer:

मिठाईवाले का मधुर आवाज में गा-गाकर अपनी चीजों की विशेषताएँ बताना, बच्चों की मनपसंद चीजें लाना, कम दामों में बेचना, बच्चों से अपनत्व दर्शाना आदि ऐसी विशेषताएँ थीं। बच्चे तो बच्चे बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे।

Explanation:

uski awaj bahut mithi thi (plz mark me as brainliest

Similar questions