1. महात्मा गांधी को सिर्फ उनके नाम लिखने से पत्र क्यो मिल जाते थे?
2. आजादी से पहले अंग्रेज़ अफसरों के लिखे पत्र से क्या जानकारी मिलती है ?
3. भारत में किसके पत्रों को सबसे अनमोल माना जाता है ?
4 . गाँधीजी के पत्र मिलने पर लोग क्या करते थे?
5. पत्रों के जवाब लिखने में गाँधी जी की आदत कैसी थी?
I want Answer Please . Its Urgent
Answers
Explanation:
kon se class ka hai i don't know
Answer:
1. महात्मा गांधी को दुनिया भर से पत्र ‘महात्मा गांधी- इंडिया’ पता लिखकर आते थे । इसका मुख्य कारण गांधीजी का एक निश्चित स्थान पर न रहना था । गांधी जी देश के कोने-कोने में आजादी की भावना और उसके प्रति जागृति फैलाने के लिए भ्रमण करते थे। वे जहां भी होते थे वहां वे पत्र पहुंच जाते थे।
2. जहां तक भारत में पत्रकारिता का सवाल है तो भारत में पत्रकारिता की शुरुआत एक ब्रिटिश व्य क्तिि ने की थी. दरअसल भारत में 29 जनवरी, 1780 को भारत के पहले अखबार का प्रकाशन शुरू हुआ था. इस अखबार की नींव रखने वाला आयरिशमैन जेम्स अगस्ट्न हिक्की था. देश के इस पहले अखबार को हिक्की ने कोलकाता से निकाला, इसका नाम रखा 'बंगाल गजट'.
3. गांधी ने अपने जीवन में कई किताबें (Gandhi Books), कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख के साथ ही 35 हज़ार से ज़्यादा पत्र (Letters by Gandhi) लिखे थे और इन पत्रों में वह अक्सर कुछ ख़ास लोगों को ख़ास संबोधन (Nicknames) दिया करते थे.
4. मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। वो पुतलीबाई और करमचंद गांधी के तीन बेटों में सबसे छोटे थे। ... स्थानीय स्कूलों से हाई स्कूल की पढ़ाई करने के बाद साल 1888 में गांधी वकालत की पढ़ाई करने के लिए ब्रिटेन गये। जून 1891 में उन्होंने वकालत की पढ़ाई पूरी कर ली और फिर देश वापस आ गये।
HOPE IT HELPS.
PLS DO MARK AS BRAINLIEST