Hindi, asked by armaansandhu2006, 8 months ago

1. 'मन' को उपसर्ग के रूप में प्रयोग करते हुए दो शब्द बनाएँ ।​

Answers

Answered by shishir303
2

मन को उपसर्ग के रूप में प्रयुक्त करके दो शब्द इस प्रकार होंगे...

मनभावन ➲ मन + भावन

मनमोहक ➲ मन + मोहक

मन उपसर्ग के कुछ अन्य शब्द...

मनोहर ➲ मनः + हर

मनगढंत ➲ मन + गढगढ़ंत

मनचाहा ➲ मन + चाहा

मनमाफिक ➲ मन + माफिक

✎... उपसर्ग : उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।  

जैसे – अविराम, प्रतिकूल, प्रकोप, स्वेच्छा, अनुरूप, अपव्यय आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

प्रामाणिक शब्द में प्रत्यय, उपसर्ग और मूल शब्द है-  

https://brainly.in/question/32283673

निम्न में से किस शब्द में 'सु' उपसर्ग जुड़ता है ?

A) पुत्र

B) उपकार

C) धर्म

Dप्रिय

https://brainly.in/question/32609197  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by misbahscondary
0

Answer:

मन मूल्य शब्द है इसका उपसर्ग शब्द

Similar questions