Hindi, asked by gannu9162, 8 months ago

1)
मनुष्य खाने से अहंकारी कैसे बन जाता है ?​

Answers

Answered by DevanshuKale
1

Answer:

मनुष्य खाने से अहंकारी कैसे बन जाता है ?

नही बनते।

सही उत्तर निचे दिया गया है।

Explanation:

अहंकार कब और क्यों आता है मनुष्य के अंदर थोडा सा बल, बुद्धि, धन, ऐश्वर्य, और पद मिलने से मानव अहंकारी बन जाता है और हर समय अपना ही गुणगान करता रहता है। उसे अपने से श्रेष्ठ कोई नहीं दिखता। इन्हीं कारणों से उसका पतन होता है। इसलिए कभी अपने बल और धन पर घमंड नहीं करना चाहिए।

यह बात बजरंग मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के सत्संग दर्शन अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम को प्रांत संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कही। उन्होंने कहा, आज का युवा नशे की लत में पड़कर अपना कर्तव्य भूल रहे हैं। उन्हें अपने जीवन का महत्व समझना होगा और अपना समय भारत मां की सेवा व गोमाता की रक्षा के लिए देना चाहिए। इससे पहले सत्संग दर्शन के लिए बमनाला आए संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से परिचय लिया। सत्संग में विभाग संगठन मंत्री सुरेश गुर्जर सहित संदीप राठौर, जिला सत्संग प्रमुख कमलेश जायसवाल, संजय गीते, बजरंग दल के गब्बर चौहान रणजीत ठाकुर, पवन कुमार यादव, दिनेश वर्मा, देवराम राठौर, धर्मेन्द्र तंवर सहित बजरंग व्यायामशाला के कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए। संचालन रणजीतसिंह ठाकुर ने किया। समापन श्रीरामजी के भजन, देशभक्ति गीत व हनुमान चालीसा के साथ हुआ।

Similar questions