Hindi, asked by anushsingh65532, 3 months ago

1) मय नामक दानव ने किस चीज का निर्माण किया?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ मय नामक दानव ने किस चीज का निर्माण किया ?

✎... मय दानव ने पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ नगर का निर्माण किया था। मय दानव को इंद्रप्रस्थ के निर्माता के रूप में जाना जाता है।

मय दानव देवताओं का शिल्पकार माना जाता था और उसकी अर्जुन से मित्रता थी, क्योंकि अर्जुन ने उसको एक बार जीवनदान दिया था। इसी कारण खांडव वन के दहन प्रसंग में उसका हाथ था और उसके बाद उसने पांडवों के कहने पर खांडवप्रस्थ खांडव वन में इंद्रप्रस्थ नगर की स्थापना निर्माण किया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions