Hindi, asked by misha5359, 1 year ago

1 minute speech on nari aur Naukri​

Answers

Answered by KarunaAnand
1

नारी

हमारे भारत देश में बचपन से ही नारियों को कुछ अलग संस्कार दिए जाते हैं | और वह संस्कार उसे सहज कर रखना पड़ता है | मतलब की संभाल कर रखना पड़ता है | उसे हर काम करने हेतु तत्पर रहना पड़ता है | जैसे धीरे बोलना ,सर झुका के चलना, किसी के सामने ज्यादा हंसना नहीं , गंभीर बनो, साझेदारी बनो , उसी बचपन का बच्ची ना जाने किस अंधेरे कमरे में गुम हो जाती है |

किसी भी काम को करने के लिए चौकन्ना रहना पङता है | आज नारी चारदीवारी से निकलकर अपने अधिकारों के प्रति शहर और जागरूक हो गई है | शिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों में वह अच्छा प्रदर्शन करने लगी है |

हमारे देश में पुरुष प्रधान होते हैं | और नारी को भोग्या मानते हैं | लेकिन आज उसकी प्रतिभा और दृष्टिकोण पुरुष से पीछे नहीं है | साहित्य चिकित्सा विज्ञान अंतरिक्ष क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में यह बहुत आगे निकल चुकी है | जिसमें नारी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करती है | आज कुछ जगहो पर पुरूष से ज्यादा महिलाओ का मांग है |

नौकरी

हमारे देश में मंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है | जिसके चलते सिर्फ आदमी द्वारा कमाई गई पैसों से संभव नहीं है l इसलिए महिलाएं भी नौकरी करने के लिए आगे बढ़ रही है l जिससे हमारे समाज की स्थिति थोड़ी ठीक होती दिख रही है l

हमारे देश में बहुत सारे बदलाव आ रहे हैं आज की नारी शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है l क्योंकि हर मां-बाप और हर भाई समझता है l कि अगर लड़कियां शिक्षित होगी तो कहीं ना कहीं अपना जीवन यापन कर सकती है l उसको किसी की परेशानी की सामना नहीं करना पड़ेगा l और शिक्षित नारी परेशान को दूर कर सकेगी l और अपनी जरूरत पूरा कर सकती है l अगर एक पुरुष शिक्षित है तो वह घर से बाहर काम करेगा या शिक्षा बांट सकता है l लेकिन अगर एक महिला शिक्षित होती है तो वह पूरी घर को शिक्षित कर सकती है |

Similar questions