CBSE BOARD X, asked by soniaas988, 9 days ago

1 निबंध बढ़ते पेट, घटती रोटियाँ​

Answers

Answered by AkanshaAn18102005
1

Answer:

संयुक्त राष्ट्र के आप्टिनम पापुलेशन ट्रस्ट के अनुसार यदि वर्तमान गति से विश्व की जनसंख्या बढ़ती गयी तो सन् 2050 तक 9.2 अरब लोग इस धरती पर होंगे । वर्तमान में यह संख्या 7 अरब है । हालांकि इसको सभी स्वीकार नहीं करते और यह नहीं मानते कि जनसंख्या इस कदर बढ़ेगी ।

यदि हम जनसंख्या वृद्धि के विभिन्न आकड़ों पर विश्वास करें तो उसके अनुसार विश्व की जनसंख्या पचास प्रतिशत तक बढ़ेगी और उसके बाद रुक जायेगी । फिर भी, इस पचास प्रतिशत की वृद्धि के कारण जीवन यापन के और साधन तलाशने होंगे और पृथ्वी के संसाधन-स्रोतों को पचास प्रतिशत और दोहन का जोखिम उठाना होगा । यदि इस वृद्धि दर की आर्थिक वृद्धि की दर से तुलना करें तो बहुत सारे अनुमान सामने दिखते हैं ।

Similar questions