Hindi, asked by mahatopappu2002, 5 months ago

1-नीचे लिखे गद्यांश को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

गाँव के लोगों ने यह तय किया कि बाघ को कैद कर लिया जाए। उसे कैद करने के लिए उन्होंने एक पिंजड़ा बनाया। पिंजड़े के
अंदर एक बकरी बाँधी। योजना यह थी कि बकरी मिमियाना सुनकर बाघ पिंजड़े की तरफ आएगा। पिंजड़े का दरवाजा इस
प्रकार खुला हुआ बनाया गया था कि बाच के अंदर घुसते ही वह दरवाजा अंदर से बंद हो जाए। शाम होने तक पिंजड़े को ऐसी
जगह पर रख दिया गया जहाँ बाघ अक्सर दिखाई देता था। वह जगह मीरा बहन के गोपाल आश्रम से ज्यादा दूर नहीं थी।

प्रत्र-क) गाँव के लोगों ने व्या तय किया?
(ख) पिंजड़े के अंदर करता बाँधी?
(ग) लोगों की योजना क्या थी?
(घ) शाम होने तक पिंजड़े को कहाँ रख दिया गया?
(च) यह जगह किस आश्रम से दूर नहीं है?​

Answers

Answered by kyadav91180
0

Answer:

गांव के लोगों ने तय किया कि बाघ को कैद कर लिया जाए ।

Similar questions