Hindi, asked by chinthireddysa31, 3 months ago

1.
नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
किसी गांव में एक किसान रहता था। वह बहुत बीमार पड़ गया। उसके चार बेटे थे। वे
हमेशा आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे। इसलिए किसान बहुत परेशान था। किसान ने उन्हें
समझाने के लिए उनसे लकड़ियां मंगवाई। उसने सभी लकड़ियों की बांध दिया और सभी से
एक - एक कर गट्ठर तोड़ने के लिए कहा। कोई भी लड़का गट्ठर तोड़ न सका। उसने गट्ठर
खोला और सभी को एक-एक लकड़ी दी। लड़कों ने आसानी से लकड़ियां तोड़ दी। तब पिता
ने उन्हें समझाया मिलजुल कर रहने पर सदा खुश रहोगे क्योंकि एकता में बल होता हैं।
1. किसान ने अपने बेटों को किस तरह समझाया?
2. किसान परेशान क्यों था?
3. बेटों ने लकड़ियों को किस तरह तोडा?
4. “लकड़ियों “शब्द का वचन बदलिए।
5. इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती ह it is para and question plz help me

Answers

Answered by lavanya6098
0

Answer:

1. किसान ने अपने बेटो से पहले लकड़ियाँ मंगवाई और सभी लकड़ियों को बाँध दिया और सभी से एक - एक गट्ठर दिया l कोई लड़का गट्ठर तोड़ न सका l फिर पिताजी ने गट्ठर खोलकर उन्हें एक लकड़ी दी l लड़कों ने उसे आसानी से तोड़ दी l तब पिताजी ने उन्हें समझाया मिलजुल कर रहने में सदा खुश रहोगे क्योंकि एकता में बल होता है l

2. किसान इसलिए परेशान था क्योंकि उसके चारों बेटे लड़ते झगड़ते रहते थे l

3. जब किसान ने उन्हें एक - एक लकड़ी दे दी तो उन्होंने लड़की तोड़ दी l

4. लकड़ी

5. इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें मिलजुलकर रहना चाहिए क्योंकि एकता में बल होता है l

Similar questions