Hindi, asked by EmilGeorge, 6 months ago

...
1. नीचे दिए गए समस्त पदों का विग्रह करके समास का
नाम भी लिखिए-
(1) माता-पिता
(ii) पशुधन
(iii) कुमति
(iv) प्रधानाध्यापक
(७) चक्रधर
() उद्योगपति
(vii) दोपहर
(viii) गणपति
(ix) नीति निपुण
(x) यथाशीघ्र
(xi) पंकज
(xii) त्रिलोचन
(xiii) कन्याधन
(xiv) घनश्याम
(x) हाथों-हाथ
(xvi) नवनिधि
(xvii) चवननी
...​

Answers

Answered by skumari14662
3

(1) माता-पिता - माता और पित

(७) चक्रधर - चक्र को धारण करने वाला

() उद्योगपति - उद्योग का पति

(vii) दोपहर - दो पहरो का समूह

(ix) नीति निपुण - नीति में निपुण

Answered by vb07
12

(i) माता और पिता – द्वंद्व समास

(ii) पशुरूपी धन – कर्मधारय समास

(iii) बुरी है मति जिसकी – कर्मधारय समास

(iv) प्रधान है जो अध्यापक – कर्मधारय समास

(v) चक्र को धारण करता है जो अर्थात् विष्णु – बहुव्रीहि समास

(vi) उद्योग का पति – संबंध तत्पुरुष

(vii) दो पहरों का समूह – द्विगुसमास

(viii) गण अर्थात् समूह का पति है जो अर्थात् गणेश जी – बहुव्रीहि समास

(ix) नीति में निपुण – अधिकरण तत्पुरुष

(x) जितना शीघ्र हो सके – अव्ययीभाव समास

(xi) पंक में जन्म लेता है जो अर्थात कमल – बहुव्रीहि समास

(xii) तीन लोचन है जिसके अर्थात शिव जी – बहुव्रीहि समास

(xiii) कन्यारूपी धन – कर्मधारय समास

(xiv) धन के समान श्याम – कर्मधारय समास

(xv) हाथ ही हाथ में – अव्ययीभाव समास

(xvi) नौ निधियों का समूह – द्विगु समास

(xvii) चार आनों का समूह – द्विगु समास

  • hope it helps....mark as brainiest✌️❤️

Similar questions