Hindi, asked by lokeshkumar880012331, 1 day ago

1. नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाक्य में बदलिए। जैसे-एक तिनका आँख में मेरी पड़ा-मेरी आँख में एक तिनका पड़ा। Dठ देने लोग कपड़े की लगे-लोग कपड़े की मूंठ देने लगे।
(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा- _____________________
(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी- ____________________
(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी- _________________________
(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया- __________________

2. 'एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?

3. आँख में तिनका पड़ने के बाद घमंडी की क्या दशा हुई?

4. घमंडी की आँख से तिनका निकालने के लिए उसके आसपास लोगों ने क्या किया?

5. 'एक तिनका' कविता में घमंडी को उसकी 'समझ' ने चेतावनी दी- ऐंठता तू किसलिए इतना रहा, एक तिनका है बहुत तेरे लिए। इसी प्रकार की चेतावनी कबीर ने भी दी है- तिनका कबहूँ न निदिए, पाँव तले जो होय। कबहूँ उडि आँखिन परै, पीर घनेरी होय।।
• इन दोनों में क्या समानता है और क्या अंतर? लिखिए। -​

Answers

Answered by piyush359284
0

Answer:

This is Correct Answer

Please Check

Attachments:
Similar questions