Hindi, asked by jaskaransinghjassa12, 6 months ago

1.नीलू का पूरा नाम क्या था?​

Answers

Answered by shishir303
1

‘नीलू’ का पूरा नाम ‘अनिल शर्मा’ था।

‘नील गगन का नीलू’ पाठ में नीलू का पूरा नाम ‘अनिल शर्मा’ था।

नीलू के पिता वायु सेना में सार्जंट थे और नीलू ने बचपन से ही आकाश में उड़ते जहाजों को देखा था, इसलिए उसके मन में फ्लाइंग के प्रति रुचि उत्पन्न हो गई।

उड़ते हुये वायुयानों को देखकर वह मन ही मन सोचता रहता कि वह भी बड़ा होकर विमान उड़ायेगा और देश का नाम रोशन करेगा। इसलिए उसने पायलट का प्रशिक्षण बिदर नामक शहर से लिया। उसने बाढ़, सीमा सुरक्षा, वायुयान प्रशिक्षण एवं पायलट के क्षेत्रों में देश की सेवा की। नीलू को चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने में रुचि थी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions