Hindi, asked by reenasinha2019, 3 months ago

1.निlम्नलिखित में से कौन सी विशेषता अकविता आन्दोलन की नहीं है? *
विद्रोह
संतोष
आक्रामकता
सपाटबयानी​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ संतोष

✎... ऊपर दिये गये विकल्पों में से ‘संतोष’ अकविता आंदोलन की विशेषता नही है।

अकविता एक ऐसी कविता थी, जो कविता के सिद्धांतो का पालन करते हुए भी कविता प्रतीत होती थी। अकविता आंदोलन के जितने भी कवि रहे हैं, उनकी कविता में विद्रोह आक्रामकता और सपाट बयानी की भरमार रही है।अकविता के विषय में कहा जाता है, यह कविता की मुख्य परंपरा से अलग हटकर रची गई काव्य रचना होती थी। अकविता जैसी प्रतीत नहीं होती थी, फिर भी ऐसी कविता कही जाती थी।अकविता के सबसे मुख्य प्रवर्तक जगदीश चतुर्वेदी रहे है। अकविता के कवियों ने प्रायः सभ्यता और संस्कृति को नकार कर असभ्य और स्वेच्छाचारी बातों का समर्थन किया है। उनकी कविताओं में विद्रोह, सपाट बयानी और आक्रामकता स्पष्ट दिखती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions