Hindi, asked by anusha, 3 months ago

1. निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर 3-4 पाक्तयामालाखए
1. पंत जी बार-बार अपने जीवन में सावन के आने की कामना कर रहे है​

Answers

Answered by littlehelpertoall
0

Explanation:

Question 1:

तुम पर कौन-कौन धौंस जमाता है? क्यों?

(क) घर में

(ख) स्कूल में

Answer:

(क) घर में – माता-पिता, बड़े भाई-बहन आदि हम पर धौंस जमाते हैं। अक्सर हमारी शरारतों के कारण हम पर धौंस जमाई जाते हैं।

(ख) स्कूल में – क्लास मॉनीटर, टीचर और प्रधानाचार्य जी हम पर धौंस जमाते हैं। जब हम स्कूल में शरारत करते हैं या उनका काम पूरा करके नहीं लाते।

Question 2:

मन करता है चिड़िया बनकर

चीं-चीं चूँ-चूँ शोर मचाऊँ

तुम्हारा मन कब-कब चिड़िया बन जाने को करता है?

Answer:

जब मेरा मन इधर-उधर घूमने को करता है या चिड़िया को उड़ते देखता हूँ, तब मन चिड़िया बन जाने का करता है।

Question 3:

कौन किस पर अकड़ जमाता होगा?

• आसमान में

……………………………………

• जंगल में

……………………………………

• नदी में

……………………………………

• खेल में

……………………………………

• स्कूल में

……………………………………

• घर में

……………………………………

Answer:

• आसमान में

चाँद या पक्षी आसमान पर अकड़ जमाते होगें।

• जंगल में

शेर जंगल का राजा होने के कारण अकड़ जमाता होगा।

• नदी में

नदी में मगरमच्छ अकड़ जमाता होगा।

• खेल में

खेल में कप्तान या बड़े लड़के छोटो पर अकड़ जामते होगें।

• स्कूल में

स्कूल में मॉनिटर, अध्यापक या प्रधानाचार्य सब पर अकड़ जमाते होगें।

• घर में

घर में माता-पिताजी, बड़े भाई-बहन अकड़ जमाते होगें।

am I right

तुमने तरह-तरह की मूँछें देखी होंगी।

यहाँ तुम्हारे लिए एक मूँछ बनी है। कुछ मूँछें तुम भी बनाओ और सभी मूँछों को अपने मन से नाम दो।

Answer:

Page No 32:

Question 1:

तुम्हारे घर और स्कूल में किसका क्या करने का मन करता है? लिखो और अपनी सूची अपने साथियों से मिलाकर देखो।

नाम

मन करता है

Answer:

नाम

मन करता है

दीदी

खेलना व टी.वी. देखना।

गीता

हर समय बाहर घूमना।

साक्षी

हवाई जहाज़ में सैर करना।

रोहित

खिलौने तोड़ना।

Question 1:

सामान – तुम्हें चाहिए कोई पतला कागज़, झाड़ू की तीलियाँ, गोंद, टेप, कैंची।

तरीका–

• कागज़ को चौकोर काटो।

• उसमें गोंद या टेप से दो तीलियाँ चिपका लो, जैसा चित्र में दिखाया गया है।

• तीली के निचले हिस्से में पूँछ के लिए एक तिकोना टुकड़ा काटकर चिपका दो।

• पतंग तैयार है।

Answer:

(नोट: इस प्रश्न का उत्तर जैसे पुस्तक में दिया गया है, वैसे ही करना है।)

Page No 33:

Question 1:

सूरज आसमान में दौड़ क्यों लगाता होगा?

Answer:

रोज़ संसार को प्रकाश मिल सके इसलिए सूरज आसमान में दौड़ लगाता होगा।

Question 2:

चिड़ियाँ शोर क्यों मचाती होंगी?

Answer:

चिड़ियाँ पेड़ों पर उछल-कूद करके खुश होती होगीं इसलिए शोर मचाती होंगी।

Question 3:

चंदा तारों पर क्यों अकड़ता होगा?

Answer:

चंदा बाकि तारों से बड़ा व ज़्यादा चमकदार है इसलिए अकड़ता होगा।

Question 4:

दादा घर में कैसे धौंस जमाते होंगे?

Answer:

दादा घर में शरारत करने को मना करके, कहीं आने-जाने पर रोक लगाकर धौंस जमाते होगें।

Question 1:

एक मिनट के लिए आँखें बंद करके बिल्कुल चुपचाप बैठ जाओ। ध्यान से आसपास की आवाज़ें सुनो।

अब आँखें खोलो। क्या याद है, तुमने किस-किसकी आवाज़ सुनी थी? नीचे उनके नाम लिखो।

Answer:

हमें पक्षियों की आवाज़, पंखे, टी.वी. या ए. सी. की आवाज़, खेलते या रोते बच्चों की आवाज़, गाड़ियों के हार्न की आवाज़ इत्यादि सुनाई देतीं हैं।

Question 2:

एक मिनट के लिए आँखें बंद करके बिल्कुल चुपचाप बैठ जाओ। ध्यान से आसपास की आवाज़ें सुनो।

इनमें से कौन-कौन बहुत शोर मचा रहे थे?

Answer:

हवाई जहाज़, शोर करते बच्चे, रोता बच्चा इत्यादि बहुत शोर मचा रहे थे।

Similar questions