1. निम्न में से किस Key की मदद से आप Cursor के दायें
| (Right) ओर के अक्षरों को delete कर सकते हैं?
Answers
Answer:
del
Explanation:
if we want to delete left side letters then we use backspace and if we want to delete right side letters then we use del command
निम्न में से किस Key की मदद से आप Cursor के दायें| (Right) ओर के अक्षरों को delete कर सकते हैं?
प्रश्न में कोई ऑप्शन नही दिया है, लेकिन सही उत्तर इस प्रकार है :
कम्प्यूटर में किसी दस्तावेज में कार्य करते समय cursor के right की तरफ के अक्षर को delete करने के लिये 'DELETE' का प्रयोग किया जाता है।
व्याख्या :
कंप्यूटर में cursor से पहले के किसी अक्षर को डिलीट करने के लिए backspace key का प्रयोग किया जाता है। लेकिन cursor के आगे के अक्षर को डिलीट करने के लिए डिलीट 'delete' key का प्रयोग किया जाता है।
'Delete' key किसी की-बोर्ड में मुख्य row वाले सेक्शन और number keypad के सेक्शन के बीच स्थित होती है। ये 'की' insert 'की' के नीचे और home और end की के बगल में पाई जाती है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
Know something more :
https://brainly.in/question/14056825?msp_poc_exp=2
निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?
(A) प्रोसेसर चिप
(B) प्रिन्टर
(C) माउस
(D) जावा
https://brainly.in/question/39682597
कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र मे क्रांति आ गई है। सिद्ध कीजिए।