1. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। एक दिन राजा दशरथ शिकार पर गए। उन्होंने एक आवाज़ को सुनकर बिना देखे ही तीर चला दिया। तीर जाकर श्रवण कुमार को लगा, जो पास के एक तालाब से अपने माता-पिता के लिए पानी भर रहा था। वह अपने अंधे माता- पिता का इकलौता पुत्र था। यह जानकर राजा दशरथ को अपने किए पर बहुत पछतावा हुआ। वह लोटे में पानी लेकर श्रवण के माता- पिता के पास पहुँचे। आहट सुनकर श्रवण के पिता बोले" आ गए बेटा! लाओ, पानी पिला दो।" राजा दशरथ ने कोई उत्तर नहीं दिया और पानी का लोटा श्रवण के पिता के मुँह से लगा दिया। पिता ने दशरथ को स्पर्श किया, तो तुरंत बोले, तुम कौन हो? बोलते क्यों नहीं? तुम श्रवण नहीं हो। हमारा बेटा कहाँ है?" 1. शिकार के समय राजा दशरथ का तीर किसे लगा? 2. श्रवण कुमार कौन था? स H 3. आहट सुनकर श्रवण के पिता क्या बोले? INS 4. श्रवण के पिता को कैसे पता लगा कि पानी पिलाने वाला उनका बेटा नहीं, कोई और है? PF 5. गद्यांश में से सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए- 1) 2) 3) 4)
Answers
Answered by
0
Answer:
- श्रवण कुमार
- आधे मां बाप का पृत्र
- आ गए बेटा
- जब राजा दशरथ ने कोई उत्तर नही दिया
- राजा,श्रवण कुमार, पानी
Similar questions