(1) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
tell me this answers in this question guys fast
स्वतन्त्र भारत का दायित्व आज विद्यार्थियों के ही ऊपर है क्योंकि आज जो विद्यार्थी हैं, वे ही
कल स्वतन्त्र भारत के नागरिक होंगे। भारत की उन्नति और उसका उत्थान उन्हीं की उन्नति
और उत्थान पर निर्भर करता है। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने भावी जीवन का
निर्माण बड़ी सतर्कता और सावधानी के साथ करें। उन्हें प्रत्येक क्षण अपने राष्ट्र अपने
समाज,अपने धर्म,अपनी संस्कृति को अपनी आँखों के सामने रखना चाहिए जिससे उनके जीवन
से राष्ट्र को कुछ बल प्राप्त हो सके। जो विद्यार्थी राष्ट्रीय दृष्टिकोण से अपने जीवन का
निर्माण नहीं करते, वे राष्ट्र और समाज के लिए भारस्वरूप होते हैं।
क) भारत की उन्नति किस पर निर्भर करती है ?
ख) विद्यार्थियों को अपने भावी जीवन का निर्माण कैसे करना चाहिए ?
ग) विद्यार्थी राष्ट्र और समाज के लिए कब भार हो जाते हैं ?
घ) किसके जीवन से राष्ट्र को बल प्राप्त हो सके ?
ड) प्रस्तुत गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
।
Answers
Answered by
1
Answer:
१) भारत की उन्नति उत्थान पर निर्भर करती है।
२) विद्यार्थियों को चाहिए कि मैं अपने भावी जीवन का निर्माण भरी सतर्कता और सावधानी के साथ करें ।
३)क्योंकि अपने समाज अपनी धर्म अपनी संस्कृति को अपनी आंखों के सामने रखना चाहिए जिससे उनके जीवन से राष्ट्रीय को कुछ बल प्राप्त हो सके।
I hope you helpful
Similar questions