Hindi, asked by AbhaySolanki87, 5 months ago

--1) निम्नलिखित अपठित गद्यांश )

दिल वाडा में कई जैन मंदिर है। इनमें से दो मुख्य है। एक नेमिनाथ जी का और दूसरा आदिनाथ जी का। मंदिर एक मिसाल चबूतरे पर बना हुआ है। मंदिर बाहर से देखने पर तो इतना आकर्षक नहीं लगा पर अंदर जाकर तो हम चकित रह गए। मंदिर के वातावरण में अपूर्व शांति थी। भगवान नेमिनाथ जी के सोने की मूर्ति जगमग आ रही थी। नेमिनाथ जीके मंदिर के पास ही प्रथम तीर्थकर आदिनाथ जी का मंदिर है। इसे तेजपाल व वस्तु पाल नामक दो भाइयों ने 1230 ईसवी के आसपास बनवाया था। सारा मंदिर संगमरमर का बना हुआ है। मंदिर के मुख्य भाग में संगमरमर की कलाकृतियों पर जहां तहां सोने के पानी से नक्काशी की गई है।

1) दिलवाड़ा में कई क्या है ?
2(दिलवाड़ा के जैन मंदिरों में दो मुख्य. मंदिर कौन कौन से हैं ?
3) प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
4) किसका मंदिर विशाल. चबूतरे पर बना हुआ है? 5) किस की सोने की मूर्ति जगमग आ रही थी?​

Answers

Answered by sitakri258
2

Answer:

1) जैन मंदिर

2) नेमिनाथ जी , आदिनाथ जी

3) प्रथम तीर्थकर आदिनाथ जी का मंदिर है

5) भगवान नेमिनाथ जी के सोने की मूर्ति जगमग आ रही थी।

Similar questions