1. निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखो-
माँ बोली लड़की से अपनी, पास मेरे तो आओ जरा
क्या बनना है कहाँ रहना है, मुझको तुम समझाओ जरा
लड़की बोली माँ से अपनी, माँ तुमसे कुछ कहना है
लड़की हूँ पर अबला बनकर पल भर भी नहीं रहना है
तुम सब की रक्षा करने माँ, मैं सेना में जाऊँगी
जहाज उड़ाकर तोप चलाकर दुनिया को चौकाउँगी
अपने पर मरने वाले तो दुनिया में मिल जाते है
मरते हैं जो देश की खातिर वही अमर हो पाते हैं
माँ बोली लड़की से अपनी, तुम कैसे लड़ पाओगी ?
लड़की हो लड़कों की भाँति, तुम कैसे रह पाओगी ?
लड़की हँसकर बोली माँ से, मुझ से कुछ भी आस करो,
मैं लड़कों से भी बढ़कर हूँ, यह मुझ पर विश्वास करो ।
(१) उपर्युक्त काव्यांश का उचित शीर्षक क्या है ?
(२) माँ क्या चाहती थी ?
(३) माँ किस बात पर आश्चर्यचकित थी ?
(४) इस काव्यांश के अनुसार कौन अमर कहलाता है ?
(५) लड़की क्या नहीं बनकर रहना चाहती ?
Answers
Answered by
0
Answer:
1)ladki
2)maa ladki ko apne paas bulana chahti thi
3)maa ko jab pata chala ki uski beti sena mein jaana chahti hai tab usse hairani hui
4)jo desh ke liye marte hain vo amar kehlate hai
5)ladki abla bankar nhi rehna chahti
Explanation:
Similar questions