1. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए : उम्र बहुत बाकी है लेकिन, उग्र बहुत छोटी भी तो है, एक स्वप्न मोती का है तो, एक स्वप्न रोटी भी तो है । घुटनों में माथा रखने से पौरखर पार नहीं होता है । सोया है विश्वास जगा लो, हम सब को नदियां तरनी है । तुम थोड़ा अवकाश निकालो, तुमसे दो बातें करनी हैं । मन छोटा करने से मोटा काम नहीं छोटा होता है, नेह कोष को खुलकर बाँटो, कभी नहीं टोटा होता है, आँसू वाला अर्थ न समझे, तो सब ज्ञान व्यर्थ जाएंगे । मत सच का आभास दमा लो शाश्वत आग नहीं मरनी है । तुम थोड़ा अवकाश निकाली, तुमसे दो बातें करनी हैं । (1) आज के मशीनी युग में कौन-सी चीज़ सबसे महंगी है ? (क) धन (ग) संपत्ती (ख) समय (घ) जमीन (2) मोती का स्वप्न और रोटी का स्वप्न दोनों किसके प्रतीक है ? (ग) ऊंच और नीच (क) सुख और दुख (ख) अमीरी और गरीबी (घ) खुशी और गम (3) क्या करने से मोटा काम छोटा नहीं होता है ? (क) मन को बड़ा करने से (ख) मन को छोटा करने से (ग) मन को विशाल करने से (घ) मन को संकुचित करने ...
Answers
Answered by
3
- hindi me he answer chaahiye appako
Similar questions