Hindi, asked by aditya61970, 7 months ago

1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए प्रश्नों के उचित उत्तर का विकल्प चुनिए |

महात्माओं और विद्वानों का सबसे बड़ा लक्षण है- आवाज़ को ध्यान से सुनना | यह आवाज़ कुछ भी हो सकती है | कौओं की कर्कश आवाज़ से लेकर नदियों की छलछल तक | मार्टिन लूथर किंग के भाषण से लेकर किसी पागल के बड़बड़ाने तक | अमूमन ऐसा होता नहीं है | सच यह है कि हम सुनना चाहते ही नहीं | बस बोलना चाहते हैं | हमें लगता है कि इससे लोग हमें बेहतर तरीके से समझेंगे | हालाँकि ऐसा होता नहीं है | हमें पता ही नहीं चलता और अधिक बोलने की कला हमें अनसुना करने की कला में पारंगत कर देती है | एक मनोवैज्ञानिक ने अपने अध्ययन में पाया कि जिन घरों के अभिभावक ज्यादा बोलते हैं, वहाँ बच्चों में सही-गलत से जुड़ा स्वाभाविक ज्ञान कम विकसित हो पाता है, क्योंकि ज्यादा बोलना बातों को विरोधाभासी तरीके से सामने रखता है | और सामने वाला बस शब्दों के जाल में फँसकर रह जाता है | बात औपचारिक हो या अनौपचारिक, दोनों स्थितियों में हम दूसरे की न सुनकर, बस अपनी ही सुनाने की कोशिश करते हैं | खुद ज्यादा बोलने और दूसरों को अनसुना करने से जाहिर होता है कि हम अपने बारे में ज्यादा सोचते हैं और दूसरों के बारे में कम |

. (क) ‘अनसुना करने की कला’ का क्या तात्पर्य है ?
(a) सामने वाले की बात न सुनकर अपनी ही बात कहना
(b) पास न जाना
(c) सामने वाले की बात सुनकर अपनी ही बात कहना
(d) सामने वाले की बात न सुनना व अपनी बात न कहना

1. (ख) लोग ज्यादा बात क्यों करते हैं ?
(a) शौक होना
(b) बातूनी होना
(c) इस तरह से लोग हमें बेहतर ढंग से समझेंगे
(d) खुद को न समझना

1. (ग) अधिक बोलना सही क्यों नहीं है ?
(a) क्योंकि शक्ति कम होती जाती है
(b) क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि हम अपने बारे में ज्यादा सोचते हैं और दूसरों के बारे में कम
(c) क्योंकि सर दर्द करने लगता है
(d) क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि हम अपने बारे में कम सोचते हैं और दूसरों के बारे में ज्यादा

1. (घ) अधिक बोलने वाले अभिभावकों का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) ज्यादा बात न हो पाना
(b) बच्चों में सही-गलत से जुड़ा स्वाभाविक ज्ञान कम विकसित हो पाना
(c) बच्चे शांत हो जाना
(d) बच्चों का विकास ज्यादा होना

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

1 a

2 c

3 b

4 b

Explanation:

hope it helped u plzz mark as brainliest and follow me thx all my answers plzz and

Happy frndship day

Similar questions