1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए |
आज हमारे सामने वर्तमान युग की ऐसी भयानक समस्याएँ उपस्थित हैं जिनसे बचा नहीं जा सकता । प्रश्न यह है कि क्या हम सदा के लिए युद्ध बन्द करने की घोषणा कर सकते हैं या इसके विपरीत हम मनुष्य जाति को नष्ट करना चाहते हैं ।यदि हम सदा के लिए युद्ध बन्द कर दें तो हम एक ऐसे सुखी समाज का निर्माण कर सकते हैं जिसमें ज्ञान और विज्ञान की सतत प्रगति हो सकती है । क्या इस आनंद के बदले हम विनाशक मृत्यु को इसलिए चाहते हैं क्योंकि हम अपने झगड़े समाप्त नहीं कर सकते ? हम मनुष्य होने के नाते मनुष्यता के नाम पर यह प्रार्थना करते हैं कि आप सब कुछ भूल कर केवल अपनी मानवता को याद रखें ।यदि आप यह कर सकते हैं तो निश्चय ही नए और महान भविष्य के लिए रास्ता खुल सकता है ।किन्तु यदि आपको यह मंजूर नहीं है तो आपके सामने मानव मात्र की मृत्यु का संकट उपस्थित रहेगा।
1.1) लेखक किस समस्या की बात कर रहा है ?
1.2) मनुष्य जाति कैसे नष्ट हो जाएगी ?
1.3) लेखक क्या प्रार्थना करता है ?
1.4) इस गद्यांश का उचित शीर्षक कारण सहित लिखिए।
Answers
Answered by
2
Answer:
1.आज हमारे सामने वर्तमान युग की ऐसी भयानक समस्याएँ उपस्थित हैं जिनसे बचा नहीं जा सकता
2.प्रश्न यह है कि क्या हम सदा के लिए युद्ध बन्द करने की घोषणा कर सकते हैं या इसके विपरीत हम मनुष्य जाति को नष्ट करना चाहते हैं
3.हम मनुष्य होने के नाते मनुष्यता के नाम पर यह प्रार्थना करते हैं कि आप सब कुछ भूल कर केवल अपनी मानवता को याद रखें ।
4.वर्तमान युग
hope it helps you✔✔
Similar questions