Hindi, asked by al54, 1 month ago

1.निम्नलिखित गद्यांश को पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(10)
आजाद भारत में दुर्गा भाभी को उपेक्षा और आदर दोनों मिले। सरकार ने उन्हें पैसों से तोलना चाहा।
कई वर्ष पहले पंजाब में उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री दरबारा सिंह
ने उन्हें 51 हजार रुपये भेंट किए। भाभी ने वे रुपये वहीं वापिस कर दिए। उन्होंने कहा-“जब हम
आज़ादी के लिए संघर्ष का रहे थे, उस समय किसी व्यक्तिगत लाभ या उपलब्धि की अपेक्षा नहीं थी।
केवल देश की स्वतंत्रता ही हमारा ध्येय था। उस ध्येय पथ पर हमारे कितने ही साथी अपना सर्वस्व
निछावर कर गए, शहीद हो गए। मैं चाहती हूँ कि मुझे जो 51 हजार रुपये दिए गए हैं, उस धन से
यहाँ शहीदों का एक बड़ा स्मारक बना दिया जाए, जिसमें क्रांतिकारी आंदोलन के इतिहास का अध्ययन
और अध्यापन हो, क्योंकि देश की नई पीढ़ी को इसकी बहुत आवश्यकता है।"
मुझे याद आता है सन 1937 का ज़माना, जब कुछ क्रांतिकारी साथियों ने गाज़ियाबाद तार भेजकर
भाभी से चुनाव लड़ने की प्रार्थना की थी। भाभी ने तार से उत्तर दिया- चुनाव में मेरी कोई दिलचस्पी
नहीं है। अत: लड़ने का प्रश्न ही नहीं उठता।
(क) दुर्गा भाभी कौन थी?
(2)
(ख) पंजाब सरकार द्वारा भेंट किए जा रहे 51 हजार रुपए दुर्गा भाभी ने क्यों वापस कर दिए ? (2)
(ग दुर्गा भाभी 51 हजार रुपयों से क्या करना चाहती थी ?
(2)​

Answers

Answered by gt993687
0

Answer:

धटठः के द्वारा आदरणीय श्री जी नमस्कार आप की प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आदरणीय श्री जी नमस्कार आप की प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आदरणीय श्री जी नमस्कार आप की प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आदरणीय श्री जी नमस्कार आप की प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद आदरणीय श्री सतीश जी सादर अभिवादन इस बार तो

Answered by saimanswarup24
2

Answer:

I don't know bro I have no time to see your passage

Similar questions