CBSE BOARD X, asked by manvikirohi2tech, 1 month ago

1 .निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 7M M 8 +
वैसे तो सभी फल गुणकारी और लाभदायक होते हैं । फिर भी ज्यादातर लोगों का मनपसंद फल आम ही होता है । इसलिए फलों का राजा 'आम 'कहलाता है । फलों के राजा आम को तो सभी जानते हैं । भारत में हिमालय की तलहटी से लेकर समुद्री तटों तक आम की पैदावार होती है । यह पथरीली भूमि पर तथा उर्वर मैदानों में सब जगह उगता ,फलता व पनपता है । अन्य फलों से अधिक पोषक तत्व आम में मिलते हैं । यह कच्चे,पक्के ,गूदेदार एवं चूसने वाले फल के रूप में प्रयुक्त होता है।चूसने वाले आम को देशी आम भी कहते हैं । आम गूदे वाले फलों की तुलना में अधिक सुपाच्य एवं गुणकारी होता है। जो आम डाल के पके होते हैं ,उन्हें स्वास्थ्यवर्धक के साथ-साथ स्वादिष्ट भी माना जाता है । आम के बौर ,गुठली छाल आदि का आयुर्वेद औषधि में प्रयोग किया जाता है। पके आम में विटामिन ए ,बी ,सी,पोटेशियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन लोहा ,कार्बोहाइड्रेट ,कैल्शियम पाए जाते हैं । कच्चे आम से अचार भी बनाया जाता है जसे अधिकतर लोग बहुत शौक से खाते हैं। आम के पेड़ की लकड़ियों से खिड़की, दरवाजे एवं फर्नीचर बनते हैं आम के वृक्ष के पत्तों का बंदनवार धार्मिक कार्य, विवाह या अन्य किसी भी मंगलोत्सव पर लगाना शुभ मानते हैं। अतः हम कह सकते हैं कि आप अपने रसीले व मीठे स्वाद के साथ-साथ अपने पत्तों व लकड़ियों से भी लाभ प्रदान करता है।
प्रश्न १. आम की पैदावार कहां होती है?
उत्तर:- पथरीली भूमि पर तथा उर्वर मैदानों में सब जगह
प्रश्न २. आम में कौन-कौन से गुण होते हैं तथा उनका किन- किन रूपों में प्रयोग होता है ?
उत्तर;-
प्रश्न ३. धार्मिक कार्य ,विवाह या अन्य किसी भी मंगलोत्सव पर आम के पत्तों का बंदनवार लगाना शुभ माना जाता है । इससे लोगों की किस धारणा का पता चलता है ?
प्रश्न ४. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
प्रश्न ५. शौक़ का क्या अर्थ है ?
प्रश्न ६. (क) ' गुण ' का विलोम शब्द लिखिए ।
(ख) 'धार्मिक ' में से प्रत्यय अलग करके लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
26

Answer:

1) भारत में हिमालय की तलहटी से लेकर समुद्री तटों तक आम की पैदावार होती है

2) अन्य फलों से अधिक पोषक तत्व आम में मिलते हैं आम के बौर ,गुठली छाल आदि का आयुर्वेद औषधि में प्रयोग किया जाता है। पके आम में विटामिन ए ,बी ,सी,पोटेशियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन लोहा ,कार्बोहाइड्रेट ,कैल्शियम पाए जाते हैं । कच्चे आम से अचार भी बनाया जाता है जसे अधिकतर लोग बहुत शौक से खाते हैं। आम के पेड़ की लकड़ियों से खिड़की, दरवाजे एवं फर्नीचर बनते हैं आम के वृक्ष के पत्तों का बंदनवार धार्मिक कार्य, विवाह या अन्य किसी भी मंगलोत्सव पर लगाना शुभ मानते हैं। अतः हम कह सकते हैं कि आप अपने रसीले व मीठे स्वाद के साथ-साथ अपने पत्तों व लकड़ियों से भी लाभ प्रदान करता है।

3) धार्मिक कार्य, विवाह या अन्य किसी भी मंगलोत्सव पर लगाना शुभ मानते हैं।

4) आम

5) शौक़

6) अवगुण

7) धर्म

Explanation:

hope it will be helpful to you dear friend

Answered by itzbhavesh282
26

आम में विटामिन सी, विटामिन ए, आयरन, कॉपर, पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और ये सभी स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. आम को ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत माना जाता है क्योंकि इसका सेवन करने से आप पूरे दिन एक्टिव रहते हैं.

Similar questions