Hindi, asked by kharmanpreet064, 2 months ago

1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(2.5)
वनभूमि में प्रात:काल का वातावरण बड़ा चहल-पहल भरा होता है। तीसरा पहर आते-आते निस्तब्धता छा जाती है। दूर-दूर तक सन्नाटा छा
जाता है। ऐसा लगता है कि किसी बस्ती को सूना छोड़कर सारे प्राणी कहीं चले गए हो। जंगल का नजारा भी कुछ ऐसा ही बयान कर रहा था।
और मेरा दोस्त शेर के दर्शन करने वन में गए थे। हमने एक ऊँची मचान तैयार की। घबराए दिल में हरपल शंका थी कि जंगल का राजा कहीं
यह सब निहार रहा होगा। शाम हुई तो जरा सी आहट पर हम चौंक पड़ते। रात को जागकर ही शेर के दर्शन हो सकते है। रात के एक बजे थे।
सहसा दूर किसी की आहट से हम चौंक गए। हम सावधान हो गए।
क. गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
ख.
प्रात:काल' का अर्थ बताए।
ग. मेरा दोस्त किसके दर्शन करने वन में गया ?
च. लेखक अचानक क्यों चौंक पड़ा ?
इ. 'दिल घबरा जाना 'मुहावरे का वाक्य बनाओ।​

Answers

Answered by jhab0924
0

Answer:

मेरा दोस्त किसके दर्शन करने वन में गया था?

Explanation:

उत्तर) मेरा दोस्त शेर के दर्शन करने वन में गया था।

Similar questions