1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पड़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
सूचना तकनीक में इंटरनेट का जितना व्यापक प्रसार है उतना अन्य किसी माध्यम का नहीं, परंतु उसके जितने लाभ है उतने हो अवसर
अपसंस्कृति के प्रसार है। अश्लील वेबसाइटों को बाड़ ने साबित किया है कि विज्ञान जब वरदान की भूमिका में होता है तो साध हो कोई
अभिशाप उसको गुप्त खोहों में छिपा बैठा रहता है। अब एक नया वाकया इंटरनेट पर घृणा के फैलते कारोबार का है जिसने हाल में भारत
में भी कई नाजुक सवाल उठा दिए है। गूगल की वेबसाइट-आरकुट पर जिस तरह से पहले तो भारत-विरोधी मुहिम शुरू हुई और फिर उसके
बाद बाम्बे हाईकोर्ट ने सरकार से इस मामले में गूगल को नोटिस भेजने और कार्रवाई करने को कहा. उससे जाहिर हुआ है कि अब था तो
इंटरनेट के इस्तेमाल को कोई हद तय हो या फिर उस पर चल रहे कारोबार को अनदेखी की जाए।
आरकट एक तरह से सामुदायिक नेटवर्किंग की व्यवस्था है, जिसमें लोगों के दल सामूहिक रूप से किसी विचारधारा को बढ़ावा दे सकते
है। इस वेबसाइट पर चंद भारत-विरोधियों ने 'वी हेट इंडिया' नाम से जो कम्युनिटी बनाई उसके जवाब में हालाँक भारत समर्थकों ने भी
अपनी मुहिम शुरू कर दी, लेकिन फिर भी यह सवाल लोगों के मन में अटका रहा कि सरकार इस मामले में दखल क्यों नहीं देतो? दखल
का अभिपाय यही है कि वह इस बारे में गूगल से जवाब मांगे और पूणा के प्रसार में उसकी सहभागिता को देखते हए आरकट को भारत
में प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही यह सवाल भी उठना चाहिए कि क्या इंटरनेट के इन नकारात्मक पहलुओं पर काबू पाने के लिए उसके
लिए कोई आचार संहिता बनाई जाए।
1. सूचना प्रसार सबसे अधिक किस साधन से होता है और उस साधन के क्या नुकसान हैं?
उत्तर सूचना तक्तीक में इंटरनेट का जितना व्यापक प्रसार हे उतनाममा
किसी मागम काब्धी परत उसके जितने लाश उतने ही जायगर
अपसंस्कृति के प्रसार
2. वेबसाइट अपसंस्कृति का प्रसार कैसे होता है?
उत्तर अश्लील वेबसाइटो की जलने साबित किया कि विजान
कर
स्किा में होता तोनाभटीकोई आगोशाप उसके गुपोहोसे
3. आरकट वेबसाइट किसे कहा गया है? दाया बैठा रहता ।
उत्तर
4 आरकुट वेबसाइट पर कौन-सी आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की गई?
Answers
Answered by
1
Answer:
Yes it's brainliest good question for all of us
Answered by
1
Answer:
itna bara kon karega yaar
kuch aur do☺
Similar questions