Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर चुनें

कहते हैं न, कि यदि लगन लग जाए तो कोई भी कार्य पूर्ण होते देर नहीं लगती और यदि लगन रचनात्मक एवं सकारात्मक हो तो वह प्रतिष्ठा एवं ख्याति अर्जित कर लेती है। लगन को हम धुन भी कह सकते हैं । जैसे- तुलसीदास जी को रामधुन लगी तो 'रामचरितमानस' जैसी कालजयी कृति की रचना हुई ।'मीराबाई', 'चैतन्य' आदि ने तो 'गिरिधर गोपाल' की धुन में ही जीवन व्यतीत किया। वर्तमान समय में भी कुछ परोपकारी समाज सेवियों द्वारा समाज के उत्थान एवं कल्याण की लगन कुछ इस प्रकार सामने आ रही है कि लोग अपने आस-पास के निर्धन तथा पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर समाज को नई दशा एवं दिशा प्रदान कर रहे हैं। किसी को सर्दियों के मौसम में ठिठुरते लोगों को कम्बल ओढ़ाने की लगन है, तो किसी को गरम चाय की दो चुस्कियों से राहत पहुँचाने की लगन है। इतना ही नहीं, हमारी प्राचीन परम्पराओं तथा संस्कृति को आगे बढ़ाने की लगन भी प्रायः देखने को मिलती है। जैसे कि– पक्षियों को दाना डालने की, पानी पिलाने की तथा घायल पशु-पक्षियों का उपचार आदि कार्य के रूप में। कुछ समय पहले एक किस्सा सामने आया था कि कोई एक व्यक्ति किसी लावारिस लाश का दाह- संस्कार कर देता था। यह कितनी बड़ी एवं सकारात्मक सोच है।अतः लगन का मुद्दा कोई भी हो रचनात्मकता एवं सकारात्मकता अवश्य होनी चाहिए, जिससे समाज को सही दशा, दिशा एवं 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का सन्देश मिल सके।
questions

ग) 'वसुधैव कुटुम्बकम् ' का संदेश कब सार्थक होगा? *
A] जब हम आसपास के निर्धन एवं पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करेंगे।
B] जब हम प्राचीन परंपराओं एवं संस्कृति को आगे बढ़ाएँगे ।
C] जब हम लावारिस लाशों का दाह-संस्कार करना अपना कर्तव्य समझेंगे।
D] जब हम इस धरती पर रहने वाले मानव मात्र को अपना परिवार समझकर उसके सुख एवं दुख में भागीदार बनेंगे।

घ) समाज के उत्थान एवं कल्याण में कैसे लोग समाज को एक नई दशा और दिशा प्रदान कर रहे हैं? गद्यांश के आधार पर उत्तर चुनें- *
A] राजनीतिज्ञ
B] समाजसेवी
C] वैज्ञानिक
D] अर्थशास्त्री

ड.)अपने कर्मों से किसी को राहत पहुँचाना क्या कहलाता है? *
A] सहिष्णुता
B] मानवता
C] कर्मठता
D] भावुकता

Answers

Answered by shaswatbhardwaj866
0

Answer:

electric heater electric motor dynamo microphone headphone hydroelectric power station the steam engine solar battery a photoelectric cell electric cell samajsevi vaigyanik shastri

Similar questions